एक घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले गये
कंपिल, समृद्धि न्यूज। चोरों ने खाली पड़े घर में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया। घर में कुछ न मिलने पर वह पड़ोसियों के दो समर पंप में लगे तार को चोरी कर ले गए।
शनिवार की बीती रात चोरों ने गांव हरकरनपुर निवासी मानसिंह के एक खाली पड़े घर में नकब लगा दिया। घर में सामान न होने के कारण वह कुछ भी सामान ले जाने में असफल रहे। जिसके बाद चोर पड़ोसी सोने लाल व चरन सिंह के खेतों में लगी समर को चुराने का प्रयास करते रहे। सफलता न मिलने पर दोनों समर के तार काट ले गए। जिसके बाद चोर मनोज के दरवाजे पर खड़ी बाइक चुरा ले गए। पीडि़त मनोज ने रविवार दोपहर थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।