*मामले के खुलासे के लिए झोंकी ताकत, लेकिन परिणाम शून्य
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। महिला का शव सड़क किनारे खेतों में पड़ा मिला था। हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया। जिससे महिला का चेहरा पूरी तरह झुलस गया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एसओजी व थाना पुलिस को दिशा निर्देश दिए।
कंपिल अटैना मार्ग पर कारव मोड़ के निकट रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक महिला का शव पड़ा देखा था। शव की पहचान मिटाने के लिए हत्यारों ने चेहरे को तेजाब से जला दिया। शव के आसपास की घास व पत्ते जले हुए थे। शव के पास जूतों व गाडी के पहियों के निशान मिले। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने एक संदिग्ध वाहन को भी देखा था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ शोहराब आलम, फारेंसिक टीम, एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी की, लेकिन छत्तीस घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है। शव की पहचान के लिए लोग भी पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहम्मद सरताज ने बताया शव की शिनाख्त होने के बाद छानबीन की जाएगी।
*खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज
सूचना के बाद थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीमों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास व रोड पर लगे पेट्रोल पंप आदि के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी ने दावा किया है कि आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बना दी गई हैं।
*चार पहिया वाहन से लाने की चर्चा
ग्रामीणों की मानें तो जिस जगह शव पड़ा मिला वहां से कुछ दूरी पर चौड़े टायर के निशान दिखाई दिए। ग्रामीणों ने महिला को चार पहिया वाहन से यहां लाकर हत्या करने और तेजाब से शव जलाने का अंदेशा जताया।
*रात में नहीं दिखती पीआरबी व थाना पुलिस
कुछ माह पहले तक यूपी 112 की कार गांवों में व रोड पर रात में गश्त करती थी, लेकिन अब कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती। पहले थानाध्यक्ष रात को अपनी गाड़ी के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते थे और गाड़ी का हूटर बजाकर पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराते थे, किंतु वह भी व्यवस्था अब समाप्त हो रही है। पुलिस या तो बड़ी आपराधिक घटनाओं के घटित होने के बाद मौके पर जा रही है या जहां अवैध कमाई की उम्मीद है वहां जाती है, बाकी से कोई वास्ता-सरोकार नहीं है।
*खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित तेजाब
सरकार ने एसिड की बिक्री पर रोक लगा रखी हैं, लेकिन क्षेत्र में तेजाब खुलेआम बिक रहा है। नियम के अनुसार लाइसेंस धारकों को ही तेजाब रखने का पूरा रिकार्ड अपने रजिस्टर में दर्ज रखना होता है। स्टाक से अधिक तेजाब रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है। जो दुकानदार इसका पालन नहीं करते हैं या बिना लाइसेंस के तेजाब बेचते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के अलावा उनके तेजाब को नष्ट करने का प्रावधान है, लेकिन इसपर भी अमल नहीं हो पाता है।