फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कम्पनी के लोगों द्वारा मक्का व्यापारी का 40 लाख रुपये का न भुगतान करने और उसे फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाकर अपने परिवार व अपनी हत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार को थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर निवासी मक्का व्यापारी दिनेश ने अपने ही पुत्र व पत्नी व पुत्री पर गड़ासे से हमला कर दिया था। जिससे पुत्र की उपचार के लिए जाते समय मौत हो गई थी और इस दौरान उसने अपनी बहन पर भी हमला किया और घर से भागकर कुछ दूरी पर जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने व्हाट्सएप गु्रप पर इस घटना के लिए पूर्ण रुप से कैटिल फीड्स पशु आहार के चार लोगों को दोषी बताया था। पुलिस ने धारा 306 के तहत चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जिसमें से तीन आरोपी संतोष राय, पंकज श्रीवास्तव, धीरेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि मृतक दिनेश यादव को पैसे के लेन-देन को लेकर प्रताडि़त किया जा रहा था। इसी बजह से मृतक मानसिक दबाव में रहने लगा और घटना को अंजाम दिया। पकड़े गये तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। शेष एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।