*नगदी व चार मोबाइल तथा एक स्कूटी बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने नगर की प्रतिष्ठित राजीव गांधी कालोनी से आईपीएल सट्टा की खाईवाड़ी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पांच सट्टेबाज भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गये स्टोरियों के पास से एक स्कूटी, नगदी व चार मोबाइल बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ला राजीव गांधी नगर मे ओम गुप्ता पुत्र रवि प्रकाश गुप्ता के घर के अन्दर आईपीएल की सट्टेबाजी चल रही है तो स्वाटी टीम, उपनिरीक्षक दीपक त्रिवेदी, उपनिरीक्षक जगभान सिंह ने अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान ओम गुप्ता पुत्र रविप्रकाश, निशांत यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव निवासी लालगेट, अंकित शर्मा पुत्र रामनरेस शर्मा निवासी नवाब न्यायमत खां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिन्नी उर्फ गौरव लल्ला सैनी, मृदुल पाण्डेय, अमित गुप्ता, राजू यादव भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गये युवक की जामा तलाशी ली तो उनके पास से 500 रुपये नगद व चार मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।