मेरापुर/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घर में धर्मांतरण करा रहे शिक्षक समेत तीन लोगों को आरएसएस के धर्म जागरण प्रमुख ने पकड़ लिया। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव कुरार में आरएसएस के धर्म जागरण प्रमुख ने एक घर में धर्मांतरण करा रहे शिक्षक समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। घर में धर्म परिवर्तन के लिए लाई गईं गरीब परिवारों की 12 महिलाएं और सात पुरुष भी मिले। मौके से दो बाइबिल व तीन खाली चेक बरामद हुए। पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरएसएस जिला धर्म जागरण प्रमुख दिनेश सिंह तोमर व सह धार्मिक प्रमुख सर्वेश शुक्ला अन्य सहयोगियों के साथ रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव कुरार पहुंचे।यहां मकान में महिलाएं, उनके साथ बच्चे, पुरुष के अलावा तीन बाहरी लोग मिले। यह तीनों लोग महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बाइबिल का पाठ करा रहे थे। इस दौरान ढोलक पर संकीर्तन हो रहा था। टीम के मौके पर पहुंचते ही गांव के लोग इधर उधर हो गए। पकड़े गए लोगों में कौशांबी निवासी मेरापुर इंटर कॉलेज का शिक्षक भी शामिल है। दिनेश सिंह तोमर ने तहरीर में बताया कि मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। आरोपी एक साल में कई गरीब हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं। आर्थिक लोभ में फंसकर गांव के भी दो लोग धर्म बदलवाने में सहयोग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वह गांव गए थे। यहां मौजूद महिलाओं ने झाड़ फूंक कराने की बात कही। मामले की जांच की जा रही है। सीओ कायमगंज ने बताया कि शिक्षक समेत हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।