लाखों की लूट करने वाले तीन लुटेरे नकदी सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने शादी के लिए लाखों रुपए लूटने वाले गिरोह के पांचों अभियुक्तों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मॉडल शंकरपुर निवासी चंचल उर्फ अंशुमान पुत्र अजय उर्फ बड़े लल्ला, किसान नगला अवंतीबाई नगर निवासी अनुपम पुत्र श्याम बिहारी कठेरिया, विजय कुमार पुत्र अनिल कुमार, अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार एवं गंगानगर रोहिला निवासी जयंत यादव पुत्र भंवरपाल को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों को बताया 13 नबम्वर को मॉडल शंकरपुर निवासी अनंगपाल सिंह पुत्र स्व0 विश्राम सिंह गौसरपुर तिराहा से भरतामऊ की तरफ जा रहे थे, तभी गौसरपुर तिराहे से करीब 100 मीटर दूरी पर लुटेरों द्वारा अनंगपाल व उसके साथी चंचल उर्फ अंशुमान को मोटर साइकिल में टक्कर मारकर गिराया गया। झोले में रखे 3,89,400 रुपयों के झोले को लूट ले गये थे। जिस पर पुलिस ने वादी की तहरीर पर कोतवाली मोहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 १४१/२०२२ धारा-३०९(४) बीएनएस बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया था। इस मुकदमे की विवेचना के दौरान वादी मुकदमा के साथ चंचल उर्फ अंशुमान के द्वारा अपने साथियों अनुपम, विजय कुमार, अक्षय कुमार व जयन्त यादव उपरोक्त के साथ मिलकर पूर्व नियोजित योजना के तहत घटना को कारित किया जाना पाया गया। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों चंचल उर्फ अंशुमान तथा उसके साथी अनुपम, विजय कुमार, अक्षय कुमार व जयन्त यादव को लूटे गये 3,89,400 रूपयों के साथ नीबकरोरी की तरफ रेलवे के अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ करने पर अभियुक्त चंचल ने बताया कि जयन्त यादव की 28 नवम्बर को शादी होने वाली है। जिसके लिये रूपयों की जरूरत थी। जयंत ने मुझसे शादी के लिये रूपये मांगे थे। चूँकि मेरे पास भी रूपये नहीं थे। इस कारण मंैने तथा जयंत ने मिलकर इस घटना की योजना बनाई। इस योजना में अपने साथी अनुपम, विजय कुमार व अक्षय को शामिल किया। हम पांचों ने मिलकर यह लूट की घटना को अंजाम दिया। जयन्त यादव ने बताया कि करीब दो महीने पहले मैंने अनुपम, विजय व अक्षय के साथ मिलकर रोहिला अंडरपास के पास एक लडके से एक मोबाइल फोन लूटा था जिसके कवर में तीन सौ रूपये रखे थे। पुलिस ने उपरोक्त मुकदमा में धारा-३०९(४) बीएनएस का लोप करके धारा-३१०(२), ३१७(३)बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *