कंपिल, समृद्धि न्यूज। मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगवाने के लिए आरोपित ने युवक से दस हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बहबलपुर निवासी विनय कुमार सक्सेना का पांच माह पूर्व उनके भाई अजय सक्सेना से घरेलू विवाद हो गया था। कुछ समय बाद गांव बिल्सड़ी नीवासी जन्मेजय द्विवेदी उनके घर आया और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी। दस दिन बाद आरोपित ने युवक से मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगवाने के लिए विवेचक को देने के नाम पर दस हजार रुपए ले लिए। काफी समय बीतने पर पीड़ित को स्वयं के ठगे जाने की जानकारी हुयी। इसके बाद वह रुपए वापस लेने के लिए आरोपित के घर गया। आरोपित ने युवक को धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने दो सप्ताह पूर्व मामले की तहरीर पुलिस को दी।
तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ बुधवार रात धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।