टेंपों से गंगा स्नान करने जा रहे थे
घटना स्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी, विधायक
शाहजहांपुर/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिलाधिकारी उमेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये।
शाहजहांपुर के अल्हागंज के निकट सुगसुगी गांव के पास टेंपो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो सवार सभी 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। सभी मदनापुर क्षेत्र के दमगढ़ा गांव से टेंपों चालक सुरेश का टेंपों लेकर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे, तभी यह घटित हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। मरने वालों में महिलाओं सहित एक दर्जन लोगों की मौत हुई है। जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक हरिप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की बात कही। पुलिस के अनुसार टेंपो चालक सुरेश गांव के श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे थे, जिनमें तीन महिलाएं और एक बालक भी था। वहीं कुछ घायलों को फर्रुखाबाद स्थित लोहिया अस्पताल भेजा गया।