कर चोरी व जीएसटी का फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

समृद्धि न्यूज।

समृद्धि न्यूज

*क्राइम ब्रांच की टीम ने कायमगंज से दबोचा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
कर चोरी एवं जीएसटी पंजीकरण में फर्जीवाड़े के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया और उन्हे रिमांड पर दिये जाने की मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी से मांग की।
वाणिज्य कर मुख्यालय लखनऊ के स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कायमगंज में जांच हेतु गठित की गई टीम में शामिल संजय कुमार सहायक आयुक्त अलीगढ़ अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह सहायक आयुक्त सचल दल प्रथम मथुरा, सुनील कुमार कुलश्रेष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी सचल प्रथम मथुरा, प्रमोद कुमार वाणिज्य कर अधिकारी मथुरा, विनय कुमार गुप्ता सहायक सहायक सचल दल तृतीया मथुरा, योगेंद्र कुमार वाणिज्य कर अधिकारी सचल दल द्वितीय मथुरा ने दो सितम्बर 2022 को महेसरिया सप्लायर एंड प्रोसेसर मोहल्ला गढ़ी कायमगंज की जांच की गई तो पाया पते पर कोई व्यापारिक गतिविधियां नहीं चल रही थी और ना ही कोई बोर्ड लगा था। पंजीयन रंजीत सिंह पुत्र ज्ञानचंद के नाम से प्राप्त किया गया जो एक राजमिस्त्री का नाम पता है। रंजीत ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि जीएसटी विभाग में फर्म किसने उनके नाम से रजिस्टर्ड कराई है। 1 वर्ष पूर्व पड़ोस में रहने वाले जुबेर खान पुत्र लड्डन खान निवासी गढ़ी कायमगंज ने रामनरेश निवासी गुड़ मंडी कायमगंज से मिलाया था और बताया कि उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, फोटो आदि आगजों से एक आईडी खोल रहे हैं। जिसमें बेटी का नाम से 3 लाख प्रति माह जमा करने पर 5 वर्ष बाद काफी अधिक पैसा मिलेगा। रंजीत ने बताया कि जुबेर खान की बातों व लालच में आकर रामनरेश को उक्त पत्रों की छाया प्रति दे दी। रामनरेश द्वारा एक पेज पर हस्ताक्षर कराए गए। जब पोर्टल पर देखा गया तो पता चला कि रंजीत के जाली हस्ताक्षर कराये गए हैं। इसी मामले में विवेचक ने इसमें एफआर लगा दी थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबिल सुशील कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी जगदीश भाटी, कांस्टेबिल रामू यादव, सचिन कुमार ने अभियुक्त जुबेर पुत्र लड्डन निवासी गढ़ी, रामनरेश पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला छपट्टी जिला कन्नौज हाल पता गुड़मंडी लोकमान कोतवाली कायमगंज को मुखबिर की सूचना पर अचरा मोड़ से घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान रसीदें, 4 मोबाइल बरामद हुए। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देते हुए रिमांड पर अभियुक्तों को देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *