साइबर बुलिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साइबर बुलिंग करने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पास से मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना स्थानीय महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन नम्बर 1090 पर प्राप्त शिकायत प्राप्त हुयी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अंकित किया गया था कि उसको कुछ व्यक्ति उसकी फोटो पर गन्दे-गन्दे कमेंट करके वायरल कर रहे हैं तथा उसके वैवाहिक जीवन मे कलेश पैदा कर उसके व उसके परिवार की छवि समाज में धूमिल कर रहे हैं। हेल्पलाइन नम्बर 1090 की शिकायत को संज्ञान लेकर शिकायतकर्ता को तलब किया गया तथा घटना की जानकारी की गयी। शिकायतकर्ता के पिता जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी मोहल्ला बहादुरगंज थाना मऊदरवाजा ने धारा 341, 386, 504 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। मंगलवार को मऊदरवाजा थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने अपने हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर अर्रापहाड़पुर तिराहे से अभियुक्त आमिर हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन उर्फ दिलशाद निवासी मोहला बाग रुस्तम, समीर पुत्र सदीर निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक फोन बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आमिर ने बताया कि इन्सटाग्राम के जरिए लड़कियों की स्टाकिंग कर मैसेज करते थे। समीर ने बताया कि इन्सटाग्राम के जरिए लड़कियों की स्टाकिंग कर मैसेज करता था और आमिर के कहने पर मैसेज वायरल कर दिये थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *