कम्पिल, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना कम्पिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को बने व अधबने अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कम्पिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक कपिल कुमार कुशवाहा,उपनिरीक्षक विमल कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जयनंदन उर्फ जैना व दूसरे ने अपना नाम विजय प्रताप उर्फ करु बताया। पुलिस को आरोपियों के पास से ७ देशी तमंचा ३१५ बोर, १ रायफल ३१५ सहित बड़ी मात्रा में बने व अधबने अवैध शस्त्र बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी जयनंदन उर्फ जैना पर २१ मुकदमे दर्ज है। वहीं विजय प्रताप उर्फ करु पर ११ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।