सडक़ हादसे में दो की मौत, एक गंभीर

 सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव खुदागंज निवासी शिवा तथा सातनपुर मंडी भोपतपट्टी निवासी अभिषेक, सबलपुर निवासी आकाश सडक़ हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गये। गम्भीर रुप से घायल अभिषेक व शिवा की मौत हो गयी। जबकि आकाश को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार खुदागंज निवासी मृतक शिवा के पिता सर्वेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मेरा बेटा शिवा गुरुवार सुबह सबलपुर गांव से रिश्तेदारी में आकाश पुत्र बाबूराम को बुलाकर वापस खुदागंज जा रहा था। उसके साथ में मेरी रिश्तेदारी का लडक़ा अभिषेक पुत्र मुकेश निवासी भोपतपट्टी थाना फतेहगढ़ जो कि कल हमारे यहां भाई हरिराम के पुत्र मनोज के तिलक समारोह में शामिल होने आया था, लेकिन आज सुबह शिवा तथा अभिषेक दोनों लोग आकाश को बुलाने सबलपुर गांव गए थे। तीनों लोग एक बाइक से वापस खुदागंज गांव आ रहे थे, तभी रास्ते में कतरौली पट्टी के पास गुरसहायगंज की ओर से आ रहे पिकअप लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे शिवा उम्र लगभग 21 साल तथा अभिषेक उम्र लगभग 24 साल की मौके पर ही मौत हो गई और आकाश उम्र लगभग 22 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते में गुजर रहे राहगीरों की मदद से एंबुलेंस को बुलाया गया तथा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने अभिषेक तथा शिवा को मृत घोषित कर दिया तथा आकाश की हालत गंभीर होने के चलते उसका इलाज करके उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घरवालों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोते बिलखते हुए नजर आए। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे अंडरट्रेनिंग सीओ अजय वर्मा तथा थानाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने परिवारीजनों को समझाया। उसके बाद परिवारीजनों ने लोडर के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने लोडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक शिवा अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। वहीं घर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हेलमेट लगा होता, तो बच सकती थी जान

कमालगंज। मार्ग दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और जांच पड़ताल की। दोनों मृतकों के सिर में ही चोट ज्यादा लगी थी। वहीं पुलिस का कहना था कि यदि मृतक हेलमेट लगाये हाते, तो शायद बच सकती थी। पुलिस का कहना था कि इसीलिए यातयात जागरुकता माह चलाया जाता है, ताकि लोग जागरुक हों और हेलमेट का प्रयाग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *