टै्रक्टर पलटने से आठ मजदूर दबे, दो की मौत

पानी की टंकी निर्माण सामग्री लेकर शमशाबाद जा रहे थे
शराब के नशे में था चालक, मौके से फरार
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
पानी की टंकी की निर्माण सामग्री लेकर जा रहा टै्रक्टर चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटकर खड्ढ में जा गिरा। बैठी लेबर दबकर घायल हो गयी। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया व अन्य घायलों का उपचार शुरु कर दिया।
जानकारी के अनुसार ब्लाक शमशाबाद के ग्राम सैदपुर में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका ठेका राजस्थान के जिला अलवर ग्राम सिरमौर निवासी महेश के पास है। रविवार को ठेकेदार महेश के कहने पर मोहम्मदाबाद रोहिला चौराहे से टंकी के निर्माण संबंधित सामग्री मौरम, गिट्टी, सरिया टै्रक्टर से लादकर चालक जा रहा था। टै्रक्टर पर आठ लेबर भी बैठी थी। जैसे ही टै्रक्टर कन्नपुर पुठरी उसरा गांव जाने वाले मार्ग के निकट पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर टै्रक्टर पलट गया और पुलिया के नीचे खड्ढ में जा गिरा। जिसमें बैठी लेबर दब गयी।

इस दौरान चालक मौका पाकर फरार हो गया। जैसे ही सूचना पुलिस को हुई। मौके पर नवाबगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, पीआरबी व क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये और घायलों को निकलवाकर सीएचसी नवाबगंज भिजवाया। जहां चिकित्सक ने सागर पुत्र रतन, दौलत पुत्र वीरपाल निवासीगण देवपुरा थाना बरसाना जनपद मथुरा को मृत घोषित कर दिया व अन्य घायल सचिन पुत्र सोने नारायन निवासी सिरमौर थाना गोविन्द नगर जनपद अलवर राजस्थान, सुरेन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र, रमन पुत्र रामसिंह निवासीगण देवपुरा बरसाना मथुरा, जितेन्द्र पुत्र दोजीराम, महावीर पुत्र नामालूम, देवेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी देवपुरा बरसाना मथुरा का उपचार शुरु कर दिया। गंभीर घायल सचिन व देवेन्द्र को लोहिया रेफर कर दिया गया। इस दौरान घायल देवेन्द्र व महाराज ने बताया कि चालक शराब पिये था। उसे हम लोगों ने मना किया था और वह टै्रक्टर तेजी से चला रहा था। टंकी पर हम लोग लेबरी का काम करते है। ठेकेदार के कहने पर ही टै्रक्टर ट्राली पर माल लोड करके ला रहे थे। पुलिस ने जेसीबी को मंगवाकर टै्रक्टर को सीधा करवाकर बाहर निकलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *