पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी मौके से फरार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर रविवार की दोपहर शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज में दो पक्षों के बीच उस वक्त जमकर मारपीट हो गई जब पूर्व रंजिश के चलते दोनों पक्षों के लोग अचानक एक दूजे के आमने सामने आ गए। बताते हैं दोनों पक्षों के मध्य दीपावली के दिन विवाद हुआ था। विवाद में एक व्यक्ति द्वारा हस्तक्षेप किया गया था। परिणामस्वरुप दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होने के साथ एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी थी। जानकार लोगों का कहना था कि पूर्व रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक नहीं चार गांव से तमाम युवक एकत्रित हुए थे। सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। ग्रामीणों की अगर माने तो कुछ दिन पूर्व एक पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से वाद विवाद हो गया था। शराब के नशे में हस्तक्षेप किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ गया था और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को देखने की धमकी दी थी। रविवार की दोपहर अचानक दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और मुख्य मार्ग पर ही गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हो गई। बताते है इस मारपीट की घटना में जमकर लात-घूसे और लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई। कुछ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर अराजकतत्व पुलिस का नाम सुनते ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए नौ दो ग्यारह हो गए। उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनीत कुमार यादव ने बताया रविवार की दोपहर अचानक दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मुख्य मार्ग पर ही गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे। मारपीट के नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लगातार बढ़ रही भीड़ को लेकर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया जैसे ही पुलिस को सूचना दी जैसे ही अराजकतत्वों को पुलिस के आने की सूचना मिली। वैसे ही आरोपी एक दूसरे को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए।