जहर खुरानी गिरोह के 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार.

*पकड़े गये बदमाशों पर विभिन्न जनपदों में दर्ज है कई मुकदमे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
अन्तर्राज्यीय जहर खुरानी व लूट गिरोह के दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने नगदी व नशीले विस्कुट, टेबलेट आदि सामग्री सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वादी प्रदीप त्रिपाठी पुत्र कृष्ण त्रिपाठी निवासी मोहल्ला चौखण्डा थाना शमशाबाद की पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसके बैग से 5 हजार की नगदी, झुमक, दो अंगूठी सोने की पार कर देने के मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध 25 फरवरी 2023 को दर्ज कराया था। वहीं वादी रावेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी फरीदपुर कोतवाली फर्रुखाबाद में दर्ज कराये मुकदमे में दर्शाया कि उसके पुत्र को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार की नगदी अज्ञात जहर खुरानी गिरोह के लोगों ने पार कर दी। वहीं पीडि़त रिन्कू पुत्र राजवी निवासी कुतुबुद्दीनपुर थाना नवाबगंज को नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर 17 हजार की नगदी व मोबाइल फोन लूट ले जाने का मामला नवाबगंज में दर्ज कराया था। इन्ही सब मामलों की पुलिस जांच कर रही थी।
कादरीगेट थानाध्यक्ष राजेश राय व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार,सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सतीश शर्मा उर्फ डोकर पुत्र कप्तान शर्मा निवासी एटा चुंगी सब्जी वाली पुलिया जनपद अलीगढ़, नरेन्द्र शाक्य पुत्र अहिवरन निवासी बैरागपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी को फर्रुखाबाद बस स्टैण्ड के पीछे कादरीगेट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल, दो पैकेट नशीले विस्कुट,113 नशीले टेबलेट, 1575 रुपया आदि सामान बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, एटा, कासगंज, बुलन्दशहर, मैनपुरी आदि शहरों तथा कस्बों के आसपास घूम फिर लोभी-लालची व सीधी साधी सवारी व व्यक्तियों को नशीला पदार्थ सुघांकर/पिलाकर लूटलाट कर फरार हो जाते है और सारा सामान आपस में बांट लेते है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त सतीश शर्मा पर अलीगढ़ में एक, आगरा में एक, फर्रुखाबाद कोतवाली में दो, नवाबगंज में एक, कादरीगेट में एक कुल ६ मुकदमे दर्ज है। नरेन्द्र शाक्य पर 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *