नगदी, तमंचों व बाइकों सहित दो लुटेरे गिरफ्तार, साथियों की तलाश

12 दिसंबर को बाइक गिराकर दिया था लूट की घटना को अंजाम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कंपिल थाना पुलिस ने व्यापारी से लूट के मामले में दो लुटेरों को नगदी, तमंचा व बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के ग्राम अंगदपुर निवासी गीतम शाक्य पुत्र अवधेश एवं जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम नगला मोहन निवासी हरवेद सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके पास लूट में प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिलें, 9500 रुपए व दो तमंचा चार कारतूस बरामद किए गए। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया कि वह लोग बेरोजगार हैं और अपना खर्च चलाने के लिए लोगों के साथ लूटपाट करते है। 12 दिसम्बर की शाम को हम दोनों व हमारे दो साथी सन्दीप शाक्य पुत्र नेम सिंह शाक्य निवासी अंगदपुर व सुमित पुत्र किशनपाल यादव निवासी पहलादपुर थाना जैथरा जनपद एटा ने राइडर मोटर साइकिल यू.पी.१६ईजे१०२७ से व्यापारी का पीछा किया था। हम लोगों ने पीछा करके पप्पू यादव की मार्केट के आगे एक व्यक्ति की मोटर साइकिल को धक्का मारकर गिराया था। तमंचों को दिखाकर डराकर मारपीट करके पैसे, मोटर साइकिल, बैग लूटा था। पैसा हम चारों ने आपस में बाँट लिया था। हम दोनों को 6700-6700 रूपये व सन्दीप व सुमित ने 6800-6800 रूपये लिये थे। मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स अभी हमारे पास है। तथा बैग सन्दीप व सुमित ले गये थे। कुछ रुपए हमने खर्च किये है। जो पैसे हम लोगो के पास है उसी लूट के बच गये थे। हम लोगों को पता चला था कि थाना कंम्पिल पर मुकदमा लिख गया है पुलिस हम लोगों को तलाश कर रही है इसलिए कही जाने के लिए हम यहां बैठे थे। मालूम हो कि थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढिय़ा जगन्नाथ निवासी हितेन्द्र सिंह 12 दिसम्बर को मोटर साइकिल सवार 4 व्यक्ति द्वारा चलती मोटरसाइकिल में लात मारकर गिराया गया था। साथ गाली-गलौज व मारपीट कर तमंचा दिखाकर 27 हजार रुपये, मोटरसाइकिल यू.पी.८२ ईजे३४०९ आधार कार्ड, पेनकार्ड, डीएल व दुकान, मकान की चाबियां लूट ले गए थे। जिस पर थाना कम्पिल में मुकदमा अ0सं0 १८२/२०२४ धारा ३०९(६) बीएनएस बनाम पंजी$कृत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *