कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन संगठन के जिला अध्यक्ष के पुत्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव भटासा स्टेशन के पास लगभग 300 मीटर की दूरी पर आम की लकड़ी के टुकड़े देर रात्रि ट्रैक पर डाल दिये थे। जैसे ही पैसेन्जर ट्रेन संख्या-०५३८९ कासगंज-फर्रुखाबाद ट्रैक से गुजरी, तभी पायलट ने लकड़ी के टुकड़े देख लिये और ट्रेन रोकने का प्रयास किया। जब तक ट्रेन रुकती आम की लकड़ी के टुकड़े इंजन में फंस गये थे। काफी प्रयास के बाद लकड़ी का टुकड़े नहीं निकला, तो कायमगंज भटासा स्टेशन के पूर्व गेट मैन ने लोहे की राड से ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ लकड़ी का टुकड़ा निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी थी। आज पुलिस ने मुखविर की सूचना पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत के पुत्र देव सिंह राजपूत तथा मोहन उर्फ मोन्टी बाथम पुत्र मनीराम बाथम निवासीगण अरियारा थाना कायमगंज को गिरफ्तार कर मेडीकल परीक्षण करवाकर दोनों को जेल भेज दिया।