फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार पिकअप खड़ी पीएसी की गाड़ी में टकरा गयी। जिससे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर नगला निवासी २३ वर्षीय संदीप सिंह पुत्र दिनेशपाल, २४ वर्षीय हरिशंकर पुत्र हेतराम, ४५ वर्षीय सुनील पुत्र शिशुपाल अपनी पिकअप से किसी काम से जा रहे थे। कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र कचहरी रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर खड़ी पीएसी की गाड़ी में जा टकरायी। जिससे तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को १०८ एंबुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।