अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर मार्ग पर शनिवार को आधी रात के समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीन युवक गंभीर से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से तीनों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने घायल दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत के चलते एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो युवकों की एक साथ मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
ज़िला हरदोई के थाना संडीला अंतर्गत ग्राम मौलवी खेड़ा निवासी सत्यवान 22 वर्ष पुत्र ब्रजेश व शिवा 20 वर्ष पुत्र भूधर और छोटेलाल 20 वर्ष पुत्र राजाराम तीनों युवक बीते शनिवार को बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु बिल्हौर कानपुर गए थे। तीनों युवक आधी रात के समय बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर स्थित नानामऊ गंगा पुल और ग्राम भुड्डा चौराहा के मध्य रात करीब डेढ़ बजे बांगरमऊ की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना को बाद चालक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सरकारी एंबुलेंस से तीनों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने घायल सत्यवान और शिवा दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटेलाल की हालत नाज़ुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक साथ दो युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा दी गयी बाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *