सम्पत्ति लेन देन के विवाद मे वेटे के लगी गोली…..

समृद्धि न्यूज कायमगंज। परिवारिक विवाद मे वेटे के गोली लगने से घायल पिता व भाई पर लगाया गोली मारने क आरोप कायमगंज विकास खण्ड कायमगंज की ग्राम पंचायत शाह आलमपुर पोस्ट सिकन्दरपुर निवासी कुँवरपाल पुत्र ने बताया कि उसका पिता मदनपाल सारी सम्पत्ति छोटे भाई अवनीश के नाम करना चाहते है जिनको आयेदिन हमारे साथ मारा पीटी करते है आज घरेलू विवाद को लेकर हमारे पिता ने भाई के सहयोग से हमारे गोली मारदी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होगया आनन फानन मे घायल को कायमगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लेकर आये जहाँ चिकित्सक डाक्टर विपिन सिह ने प्राथमिक उपचार के वाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही पिता के अनुसार आये दिन कुवरपाल खेती को लेकर हमसे झगडा करता है जिसको लेकर हल्का इन्चार्ज श्यामवावू ने कुवर पाल के विरुद्ध -151 – मे कार्यवाही की थी वही घटना के वारे मे जानकारी क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम से की तो उन्होंने बताया की कुँवरपाल गोली लगने से घायल होगया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *