7 दिसंबर को पुत्र की जगह पिता पर दबंगों ने किया था हमला
फरियाद लेकर थाने गये पीडि़त को ही हवालात के अंदर डाला
कंपिल, समृद्धि न्यूज। जमीनी विवाद में घर मे घुसे दबंगों ने पुत्र की जगह पिता पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले की शिकायत लेकर गये पीड़ि़त को ही चौकी इंचार्ज ने हवालत में बंद करके पिटाई कर दी। सुनवाई न होने से पीडि़त ने घर की दीवार पर गाँव छोडऩे का बोर्ड लगा दिया। सुनवाई न होने पर पीडि़त ने परिवार सहित आत्महत्या की भी चेतावनी दी है।
क्षेत्र के गाँव कमरुद्दीननगर निवासी प्रवेश की जमीन पर गाँव के ही दबंगों का कब्जा है। इसी रंजिश में 7 दिसंबर को घर में घुसकर दबंगों ने चारपाई पर लेटे प्रवेश के पिता रामपाल पर हमला कर घायल कर दिया था। प्रवेश ने मामले की शिकायत प्रधान द्वारा करवाई। इस पर चौकी इंचार्ज ने प्रवेश को हवालत में बंद करके मारपीट की और घर जाकर इलाज कराने की सलाह दी। पुलिस की प्रताडऩा और दबंगों से परेशान प्रवेश ने खुद को भाजपा समर्थित बताते हुए बताया की दबंग अक्सर मारपीट करते रहते है। जबकि पुलिस दबंगों से मिली है। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और उसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस पर जबरन जमीन कब्जा करवाने का भी आरोप लगाया।
तमंचा लेकर प्रवेेश को मारने के लिए घूम रहे दबंग
दबंग तमंचा लेकर प्रवेश को मारने के लिए घूम रहे हंै। प्रवेश ने घर की दीवार पर पोस्टर चस्पा कर दिया है। जिसमें वह सुनवाई न होने पर आत्महत्या की बात कह रहा है। पूरी घटना के 2 वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हलांकि समृद्धि न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चौकी इंचार्ज कपिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामला जमीन से सम्बंधित है। दोनों पक्षों से शांतिभंग की कार्यवाही की गयी। पुलिस द्वारा मारपीट की बात गलत है।