नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिव को जांच के दौरान अनियमिततायें मिलने पर जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमापुर दबीर में तैनात ग्राम सचिव धर्मेंद्र पाल लगातार अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरत रहे थे। जिस पर ग्राम प्रधान विनीता देवी के पति पवन यादव ने ग्राम सचिव के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसमें उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम सचिव के विरुद्ध जांच के लिए अवर अभियंता तथा बीडीओ को लगाया गया था। जिस पर ग्राम सचिव के विरुद्ध जांच सही पायी गयी। अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट सीडीओ तथा डीपीआरओ को सौंप दी। जिस पर डीपीआरओ तथा सीडीओ ने जांच के आधार पर ग्राम सचिव धर्मेंद्र पाल दोषी पाए जाने पर आठ बिंदुओं की जांच रिपोर्ट सौंप गई।जिसमें सचिव पर कई आरोप लगे हैं। जिस पर शनिवार को जिला अधिकारी डॉ0 बी0के0 सिंह ने ग्राम सचिव धर्मेंद्र पाल को निलंबित कर दिया। ग्राम सचिव धर्मेंद्र पाल के पास ग्राम पंचायत रमापुर दबीर, ग्राम पंचायत अलाहदादपुर, ग्राम पंचायत सैथरा, ग्राम पंचायत लखनपुर का चार्ज था। यह सभी ग्राम पंचायतें सचिव विहीन हो गयी हैं।