परिजनों ने बिजली घर पर किया हंगामा, सीएचसी से लोहिया किया गया रेफर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रांसफार्मर का फाल्ट जोडऩे गया ग्रामीण बिजली के करंट से गम्भीर रुप से झुलस गया। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर निवासी अवनीश कुमार पुत्र सतीश चंद्र के यहां बिजली की लाइन खराब हो गई थी, तभी वह ग्राम सलेमपुर में लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर का तार जोडऩे के लिए पोल पर चढ़े, वैसे ही अचानक बिजली आ गई और ग्रामीण अवनीश कुमार बुरी तरह झुलस गये और नीचे जा गिरे। घटना की सूचना पाकर अवनीश के परिजन बिजली घर पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया तथा अवनीश को घायल अवस्था में नवाबगंज लाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अवनीश को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। जब इस बावत विद्युत विभाग के जे0ई0 जावेद अहमद से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया की ग्रामीण अवनीश कुमार मेरे विभाग से नहीं है और वह पहली बात तो पोल पर गलत चढ़ा, लेकिन अवनीश कुमार ने बताया कि लाइनमैन हुकुम सिंह से शटडाउन मांगा था। उसके बाद बिजली लगा दी गई है। इस पर जे0ई0 जावेद अहमद ने बताया की लाइनमैन के मुताबिक शटडाउन ग्रामीण बिजली के लिए लिया गया था। वहीं पर दूसरी लाइन समरसेबिल की जुड़ी हुई है। कन्फ्यूजन होने के कारण चलती लाइन पर चढ़ गया और उसके साथ घटना घटित हो गई है, लेकिन मामले की जानकारी एक्शिचयन विद्युत विभाग फतेहगढ़ को दी गई है। बताते हैं कि संबंधित लाइनमैन हुकुम सिंह तथा हेल्पर मंजेश कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।