सीतापुर समद्धि न्यूज़्। ब्लाक हरगांव के ग्राम जलालपुर के ग्राम गोड़ापुरवा में कोटेदार लायक अली के द्वारा राशन वितरण में की जा रही घटतौली को लेकर ग्राम वासियों ने कोटे पर हंगामा कर दिया जिसमें कोटेदार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया ग्राम वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर 5 यूनिट का राशन कार्ड है तो 4 यूनिट पर राशन देते है एक यूनिट प्रति कार्ड पर गल्ला कम दिया जा रहा है वहीं कई कार्डो पर एक यूनिट कम पेन से लिखा गया जिस पर लोगों ने एकजुट होकर शिकायत की और कहां की राशन वितरण प्रणाली में जो भी धांधली की जा रही है उसके लिए कई बार कोटेदार द्वारा विवाद भी किया जा चुका है विवाद बढ़ता हुआ देख पुलिस तथा पत्रकार लोगों को ग्राम वासियों ने सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस व पत्रकारों ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना लेकिन फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ जिस पर सप्लाई स्पेक्टर गौरव कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल तहसीलदार व अन्य कर्मचारी भी कोटे पर पहुंचे लोगों को पुलिस के द्वारा समझाया बुझाया गया लेकिन ग्रामवासी मानने के लिए तैयार नहीं हुए ईट पत्थर रोड़ा भी ग्राम वासियों के द्वारा चलाए गए वही पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने में ले आई जहां पर प्रधान पक्ष के लोगों ने कोटेदार के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें वकील पुत्र हनीफ निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना हरगांव जिला सीतापुर का निवासी है उसने बताया कि मैं दोपहर को अपनी दरी फैक्ट्री उदनापुर जा रहा था तभी ग्राम गोड़ापुरवा में कोटेदार के यहां हमारे परिवार के लोग राशन लेने के लिए गए हुए थे जहां घटतौली को लेकर विवाद हो रहा था उन्होंने अपने घर वालों को समझाया बुझाया लेकिन उसके बाद भी लायक अली कोटेदार पुत्र बिच्चू हसरत अली पुत्र लायक अली असरक अली पुत्र लायक अली जमालुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना हरगांव के लोग निवासी हैं जिनके द्वारा गंदी गंदी गालियां दी गई तथा लड़ाई झगड़े पर यह लोग उतारू हो गए उनके मना करने के बाद भी वह लोग लाठी-डंडे से मारने लगे विपक्षी लायक अली ने अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर वकील पुत्र हनीफ को मारने के लिए एक बार फायर कर दी उन्होंने बताया कि मैं बचकर भाग निकला विपक्षी लायक अली पर इससे पहले हरिजन एक्ट का गुंडा एक्ट कि कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है उन्होंने थाना अध्यक्ष हरगांव को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और उन्होंने मांग की है कि मुकदमा पंजीकृत कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए जिससे न्याय मिल सके।