नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकारी धन से ग्राम पंचायत में बनाये जा रहे पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय तथा खेल मैदान का ग्रामीण व प्रधान दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके चलते खेल मैदान पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ज्योनी मे शासनादेश के अनुसार बनाए जा रहे पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, खेल मैदान जिन पर सरकार द्वारा लाखों रुपया खर्च कर ग्राम पंचायत के सचिव तथा ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन वहीं इसके रक्षक ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक उसकी रक्षा तथा देखना तो दूर की बात है, खेल मैदान में कूड़े तथा मालवे के अंबार लगे हैं। जिसमें इस और कोई भी अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं देता है। जब इस बाबत ग्राम पंचायत सचिव बृजेश कुमार से बात करनी चाही, तो उनका फोन नॉट रीचेबल जा रहा था। जिससे उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की मीटिंग विकास खंड कार्यालय तथा जिला कार्यालय पर ही समाप्त हो जाती है, लेकिन कोई भी अधिकारी ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्य की धरातल स्तर पर कोई भी जानकारी नहीं करते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण है ग्राम पंचायत ज्योनी में खेल मैदान में लगे कूड़े के अंबार।