जहानगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित दो वांछित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार वादी सुरेंद्र सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी गड़ाखेड़ा थाना जहानगंज (प्रधान पति ग्राम सितौली) द्वारा थाना हाजा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 30.09.2024 को समय सुबह करीब ८ बजे ग्राम कन्तला में चकरोड पर मनरेगा मजदूरों से मिट्टी का कार्य कराया जा रहा था, तभी ग्राम कन्तला के कुलदीप व बेला प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्रगण धनपाल निवासीगण ग्राम कन्तला थाना जहानगंज द्वारा गाली-गलौज देते हुए मारपीट पर आमादा तथा बेला प्रताप उर्फ मुन्ना द्वारा जान से मारने की नियत से फायर करना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना हाजा पर धारा-351(3)/131/352/109(1) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया है। विवेचना के क्रम में आज दिनांक ०३.१०.२०२४ को वांछित अभियुक्त १. कुलदीप पुत्र धनपाल, २. बेला प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र धनपाल नवासीगण ग्राम कन्तला थाना जहानगंज को कन्तला तिराहा थाना जहानगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर एक तमंचा ३१५ बोर व ०१ खोखा कारतूस व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर नाजायज बरामद किया गया। बरामगी के आधार पर धारा ३/२५ आम्र्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।