पत्नी बोली साहब पति सेक्सी दवाओं का सेवनकर, कर रहा है हैवानियत

दहेज उत्पीडऩ सहित कई धाराओं में नौ लोग फंसे
संकिसा, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पमरखिरिया निवासी मोहित उर्फ आकाश की पत्नी अनुराधा ने अपने पति मोहित उर्फ आकाश पुत्र मुन्नालाल, सास नीलम देवी उर्फ कृष्णा, ससुर मुन्ना लाल, ननद अनुपम व शान्ति देवी, देवर अर्पित व अंकित तथा विकास एवं तहेरे जेठ विवेक पुत्र प्रेमचंद्र के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज तथा जानसे मारने की धमकी देने एवं दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 10 दिसम्बर 2021 को अनुराधा का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार मोहित उर्फ आकाश के साथ हुआ था। अनुराधा के माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज में 5 लाख रुपए की नकदी, एक पल्सर बाइक, अलमारी, फ्रिज, कूलर, टीवी, सोफा, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, पीतल के वर्तन आदि ग्रहस्थी के सामान के अलावा ननद व देवरों को एक-एक सोने की चैन व अंगूठी दी थी। जिससे ससुरालीजन काफी खुश थे। विवाह के पश्चात मोहित के संसर्ग से अनुराधा ने 21 मार्च 2022 को पुत्र शिव को जन्म दिया। जिसके जन्मोत्सव में अनुराधा के माता-पिता उपहार स्वरूप शिव के लिए चांदी का खडुआ व कमरधनी, सोने की चैन व हाय तथा वाली एवं कपड़े लेकर आए. तो घर पर मौजूद पति मोहित, सास नीलम देवी, ससुर मुन्ना लाल, ननद अनुपम व शांति देवी तथा देवर अर्पित व अंकित व विकास एवं तहेरे जेठ विवेक पुत्र प्रेम चन्द्र ने कहा कि पूरे परिवार के लिए कपड़े व सोने के आभूषण लेकर आओ। इसी कारण 19 सितम्बर 2023 को उक्त सभी ससुरालीजनों ने समस्त आभूषण व कपड़े छीनकर अनुराधा के साथ मारपीट कर मासूम पुत्र शिव के साथ घर से निकाल दिया। पति मोहित कामोत्तेजक दवाओं का सेवन करता है। जो कि आवारा किस्म का है। तहेरे जेठ विवेक ने मोहित का दूसरा विवाह करवा देने की धमकी दी। तब से अनुराधा अपने मायके में रह रही है। आज तक ससुरालीजन विदाई के लिए नहीं आए। विवश होकर 24 अप्रैल 2024 को मेरापुर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस जांच करने ससुराल गई, तो पुलिस के सामने ही उक्त ससुरालीजनों ने अनुराधा व उनके मायके वालों के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वगैर दहेज लिए इस घर में आई तो जान से मार देगें। मेरापुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच महिला दरोगा साधना यादव के सुपुर्द कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *