आत्महत्या के उद्देश्य से महिला ने पुल से लगाई नदी में छलांग

शमशान घाट पर आए लोगों ने बचाया
संकिसा, समृद्धि न्यूज। मंगलवार सुबह 11 बजे संकिसा काली नदी पुल से एक महिला ने पुल पर चढक़र आत्म हत्या करने के इरादे से नदी में कूद गई। काली नदी पुल के पास शमशान घाट पर मौजूद लोगों ने महिला को नदी में छलांग लगाते देख लिया। इन लोगों में सम्मिलित मेरापुर निवासी युवक सुधीर कश्यप पुत्र जगरूप कश्यप ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए काली नदी में छलांग लगा दी। महिला को बाहर निकालने के लिए युवक को तैरकर पूर्व की तरफ 200 मीटर दूरी का सफर तय करना पड़ा। तब जाकर बहती जा रही महिला को पकड़ सका। महिला को जैसे-तैसे नदी के किनारे ले आया और अपने साथियों के सहयोग से नदी के पानी से महिला को बेहोशी अवस्था में बाहर निकाल लिया। देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. लेकिन अभी तक परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हुई। घटना की सूचना किसी ने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने मामला जनपद मैनपुरी थाना भोगांव वार्डर का बताकर टालने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि घटनास्थल मेरापुर थाना क्षेत्र का ही है। कुछ ही देर बाद संकिसा हलका की महिला दरोगा साधना सिंह भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बेहोश महिला को एंबुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद भिजवाया। नदी में छलांग लगाने वाली महिला मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुर निवासी सुमित की 28 वर्षीय पत्नी देवकी है। घटना की सूचना पर परिजन सीएचसी मोहम्मदाबाद पंहुच गए। महिला देवकी की हालत सही बताई जा रही है। महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका। महिला दरोगा साधना सिंह यादव ने बताया कि महिला सकुशल है अभी तक कारण नहीं पता चल सका है कि महिला नदी में क्यों कूदी। परिजनों व मायके वालों से जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *