फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की पत्नी का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भोलेपुर निवासी 35 वर्षीय ज्योति पत्नी अखिलेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका का पति राजेपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है।
सूचना पर मृतका के परिजन पहुंच गये। मृतका की मां अनीता ने हत्या का आरोप लगाया। मृतका के बहनोई ने बताया कि अखिलेश दारु पीकर रोज लड़ाई झगड़ा करता था। ज्योति ने मारपीट की बात कई बार परिजनों को बतायी। उन्होंने बताया कि ज्योति का विवाह 2015 में हुआ था। जिसकी तीन पुत्रियां भारती, एकता, दिव्यांशी है। पुलिस ने पति अखिलेश को हिरासत में ले लिया। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जो साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है।