शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। इसे शमशाबाद क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य कहा जाए तो ज्यादा ठीक होगा,क्योंकि शमशाबाद क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लकड़ी माक्रिया सक्रिय हैं जो आऐ दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं हरे भरे वृक्षों को काटने का कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लकड़ी माफिया रात के अंधेरे या दिन के उजाले में अवैध कटान की प्रक्रिया को अंजाम देते हुए ठिकाने भी लगा देते हैं, जबकि अधिकारीयों द्वारा लकड़ी माफिया पर ढुलमुल रवैया जस का तस बना हुआ है।
इसका जीता जागता उदाहरण विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पाल में देखने को मिला जहां पप्पू शर्मा निवासी नगला पाल के खेत से फैजबाग के लकड़ी माफिया लालू द्वारा नीम के 10 पेड़ों को दिनदहाड़े काटकर ठिकाने लगा दिया गया। जब लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय वन्य अधिकारी से की, तो उन्होंने बताया कि अभी दिखवाते हैं। लकड़ी माफिया लालू द्वारा जब नीम के पेड़ों की लकड़ी को ठिकाने लगाने की तैयारियां की जा रही थीं, उसी दौरान ग्रामीणों का आना हुआ। लोगों का कहना है लकड़ी माफियाओं की कार्यशैली से जहां जंगल थे वहां खेत हो गए और जहां खेत थे वहां गांव बस गए। हालत यह हैं जंगल समाप्त होते जा रहे और हरे भरे वृक्षों की तादात लगातार घाटती जा रही। जो निकट भविष्य में आम जनमानस के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं जब इस संबंध में क्षेत्रीय वन्य अधिकारी राजेश कुमार से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लकड़ी माफिया लालू को बुलवाया है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।