शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम खुड़ीनावैध में दिन दहाड़े नीम के हरे भरे प्रतिबंधित तीन वृक्षों को एक लकड़ी माफिया नवी द्वारा कटवाए जाने को लेकर ग्रामीणों की जुबान पर तरह-तरह की चर्चाए होती रहीं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समय शमसाबाद थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार हरे भरे पेड़ों का कटान जारी है। जांच पड़ताल करने पर पूरा मामला ही सामने आ गया। जानकारी करने पर पता चला कि खुड़ीनावैध निवासी अरविंद के बाग से तीन हरे भरे पेड़ों को लकड़ी माफिया द्वारा काटकर आरा मशीन पर पहुंचा दिया गया। बाग मालिक ने बताया कि उसने अपने बाग में खड़े तीन नीम के पेड़ों को लकड़ी माफिया नवी को बेंच दिया था। जिसे उसके द्वारा आज कटवाया गया है। मालूम रहे विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र में इस समय प्रतिबंधित लकड़ी का कटान लगातार जारी है। लकड़ी माफियाओं को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है। वहीं लकड़ी माफिया का कहना है कि वन विभाग से लेकर पुलिस विभाग को उनके द्वारा एक तय रकम पहले ही उपलब्ध करवा दी जाती है। जिससे उनके काम में फिर कोई बाधा नहीं डालता है और उनका काम बगैर रोक-टोक के चलता रहता है।