फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार सुबह युवक ने पैसेंजर टे्रन से कटकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। वहीं जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र सिविल लाइन निवासी ३२ वर्षीय सुधांशु यादव पुत्र स्व0 विमल चन्द्र यादव ने सोमवार को जिला जेल क्रासिंग से १०० मीटर दूरी पर पैसेंजर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर लगी गई। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर याकूतगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये और शव कब्जे में ले लिया। सूचना मिलने पर मृतक की मां किरन यादव व पत्नी मनीषा यादव आदि परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। बीती रात भी वह शराब पीकर आया था। सोमवार सुबह ६ बजे बिना बताये घर से निकल गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।