उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुशलपुर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।. परिजनों का कहना है कि बिजली का बिल ज्यादा आने से वह तनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया. युवक मजदूरी करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशलपुर गांव निवासी महादेव का बेटा शुभम बुधवार की सुबह घर के अंदर बने कमरे में मृत पाया गया. सुबह जब शव देखा तो पिता महादेव चीखने चिल्लाने लगे. कुछ ही देर में मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी परिजनों ने अचलगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुभम के पिता महादेव ने बताया कि पिछला बिल 1,09,221 रुपए का आया था, जिसके बाद बिजली विभाग से बातचीत कर 16317 रुपए जमा किए गए थे. इस महीने फिर से 8306 रुपए का बिल आ गया, जिसके कारण शुभम परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.बताया जाता है कि शुभम की 5 वर्ष पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. उसका एक छोटा सा घर था, जिसमें 1 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था, जिसमें दो पंखे, दो बल्ब और एक एलईडी टीवी चलती थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बिजली का बिल अधिक आने से बेटा परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि सुसाइड करने की वजह क्या था. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुदेश कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है. जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.