परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया उत्पीडऩ करने का आरोप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। वहीं परिजनों ने ससुरालीजनों पर प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के गांव नया गनीपुर निवासी अंकुल सक्सेना पुत्र रामआसरे सक्सेना उम्र 30 वर्ष जो कि कस्बे के मेन चौराहे पर गोलगप्पे की ठेली लगाकर अपना जीवनयापन करता था। वहीं परिजनों के मुताबिक मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी सुनील कुमार की पुत्री माया के साथ हुई थी। पीडि़त परिजनों के बताए अनुसार दिनांक ०५.०९.२०२४ को मृतक अपनी ससुराल करनपुर गया हुआ था। वहीं पत्नी के साथ जागरण का कार्यक्रम देखने के बाद ससुराल में कुछ कहासुनी हुई, तो परिजनों के बताएं अनुसार पीडि़त के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट कर दी तथा पीडि़त की पत्नी भी उसके साथ नहीं आयी। जिससे वह परेशान था। बीती रात वह अपने घर के ऊपर बने कमरे में लेटने चला गया, लेकिन सुबह होने पर जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो मां ममता देवी ऊपर गई, तो उन्हें कमरे का दरवाजा बंद मिला। जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। तब पीडि़ता चीखी चिल्लाई। मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गये और दरवाजा तोडक़र देखा, तो पीडि़त घर के कमरे में टंगे पंखे पर साड़ी के फंदे से फांसी पर झूल रहा था। जिसकी सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी। पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तथा सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। वहीं पीडि़त मृतक के भाई अंकित कुमार ने थाना पुलिस को फौती सूचना दी। जिस पर कस्बा इंचार्ज उ0नि0 गिरीश चंद्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक की मां ममता देवी, भाई संजू कुमार, अंकित कुमार, अंजू कुमार तथा पत्नी माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों ने ससुरालीजनों के ऊपर मृतक का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाकर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात बताई।