नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। युवक को शराब पिलाकर सोने की अंगूठी और नगदी निकाल ली। जब उसने विरोध किया, तो दबंगों ने मारपीट की। पीडि़त की मां ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसाप थाना नवाबगंज के गांव मडिय़ा निवासी लीलावती पत्नी बृजभान ने दी गयी तहरीर में बताया आज उसका पुत्र नीतेश लगभग 1.30 बजे दोपहर अपनी बहन प्रीति को लेकर दवा दिलाने आया था। पड़ोसी गांव के चार युवकों ने उसको अपने साथ शराब पिलाई और उसकी दो सोने की अंगूठी, 500 रुपये नगद और एक मोबाइल ले लिया। जब उसने विरोध किया, तो साथ मारपीट की। पीडि़त की बहन ने घटना की जानकारी फोन से अपनी मां को दी। जिस पर महिला नवाबगंज थाने पहुंची और पड़ोसी गांव नगला दमू के चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मजदूरी मांगने पर जातिसूचक गालियां देकर भगाया
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव फतेहउल्लहपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र श्याम लाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है तथा जाति से जाटव हैं। कुछ दिनों से वह भीखा नगला निवासी सलमान पुत्र इंसाद के यहां मिस्त्रीगिरी का काम कर रहा था। जिसकी मजबूरी का 3100 पीडि़त ने सलमान से मांगा। जिसके जवाब में सलमान ने गाली-गलौज के साथ में जातिसूचक गालियां दीं। पीडि़त ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि सलमान बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा उसके खिलाफ 302 आई.पी.सी. का मुकदमा कमालगंज थाना में पंजीकृत है। सलमान ने कहा कि मेरा भाई पुलिस में है तू मेरा कुछ भी नहीं करवा सकता। चाहे तू जहां शिकायत कर ले। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही।
किशोरी लापता, भाभी के मोबाइल से करती थी बात, मुकदमा दर्ज
संकिसा,समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव रपरा निवासी भगवान सिंह उर्फ गुड्डू के विरुद्ध नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 27 मई की सुबह 4 बजे मेरी 16 वर्षिय किशोरी पुत्री घर से गायब हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि मेरी पुत्री अपनी भाभी के मोबाइल फोन से भगवान सिंह उर्फ गुड्डू से बात करती थी। भगवान सिंह उर्फ गुड्डू बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है। जो मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मकान का निर्माण करवाने हेतु घर पर बक्से में रखे 50000 रुपये भी मेरी पुत्री अपने साथ ले गई। मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच महिला दारोगा साधना यादव को सौंपी है।