चोरी किये गये 20 हजार की नगदी बरामद
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने अन्तर्जनपदीय टप्पेवाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने चोरी की गयी गोलक व 20 हजार रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
नवाबगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक मो0 अकरम, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत व अपने हमराहों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा चौराहे से अन्तर्जनपदीय टप्पेवाजी करने वाले गिरोह के मूलचन्द्र उर्फ मूला उर्फ रक्षपाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रजपुरा थाना नयागांव जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से चोरी की गई गोलक व 20 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि हम चार लोग रहते है। बाइक से घटना करने के लिए जाते है। एक आदमी घटना करता और दूसरा बाइक चालू करके तैयार रहता है। बैंक के सामने, सर्राफा मार्केट, आढ़त की दुकानों से पैसा ले जाने वाले ग्राहकों को निशाना बनाता है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर ११ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फोटो एफआरडीपी