सर्प के डसने से युवक की मौत, मचा कोहराम

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। युवक को सर्प ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लोहिया के लिए रेफर कर दिया। लोहिया पहुंचने पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव लटूर नगर झब्बूपुर निवासी सुनील कुमार उम्र 25 वर्षीय पुत्र प्रेमचन्द शुक्रवार कि रात्रि को घर पर लेटने के लिए मच्छरदानी लगा रहा था, अंधेरा होने के कारण उसका पैर सांप के ऊपर पड़ गया। जिससे सांप ने उसके पैर में डस लिया। पैर में खून निकलने से वह समझा कि गेहूं से भरी लोहे की टंकी पैर में लग गयी होगी। जिससे खून निकल आया। वह मच्छरदानी मे लेट गया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी। जिस पर उसने पत्नी को बताया। पत्नी ने अपने देवर राजू, श्यामवीर, सत्यवीर को आवाज लगाई। तीनों लोगों ने दौडक़र देखा और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ0 विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही परिजनो ने आरोप लगाया है कि डायल 108 पर फोन करने के बाद भी एक घन्टे तक एम्बुलेन्स नहीं मिली। उसके बाद सुनील की हालत गम्भीर होने लगी। एम्बुलेन्स से लोहिया अस्पताल लेकर पहुॅचे। जहाँ डाक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर आ गये। परिजनों ने सांप को ढूंढकर मार दी। घटना की सूचना पाते ही ग्राम प्रधान अखलेश गंगवार, लेखपाल अनिल शर्मा, उपनिरीक्षक नितिन यादव, कांस्टेबिल राजेश शर्मा ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृृतक का विवाह 22 मई 2024 को उदयपुरा जनपद एटा निवासी अनामिका पुत्री चन्द्र शेखर के साथ हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *