मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

कंपिल, समृद्धि न्यूज। रंजिश में युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। आरोपित युवक के घायल होने पर उसे रास्ते में छोडक़र भाग गए थे। स्वजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। पीडि़त की तहरीर पर एक आरोपित के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। दस दिन बाद इलाज के दौरान युवक मौत हो गई। तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ हत्या में मुकदमा तरमीम किया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव चमन नगरिया शादनगर निवासी छविराम बीते गुरुवार शाम बाजार करने सिवारा गया था। देर शाम वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी समय रास्ते में गांव निवासी कैलाश पहले से घात लगाए बैठा था। युवक ने उसे लाठी लगाकर गिरा दिया। जिससे वह बाइक से उछलकर सडक़ पर जा गिरा। आरोपित ने युवक को लाठीृ-डंडों से मारपीट कर दी। युवक का सिर फट जाने से बेहोश हो गया। आरोपित मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना स्वजनों को दी। स्वजनों ने फायरिंग कर युवक को घायल कर देने की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस को मामला मारपीट का मिला। पुलिस ने घायल को सीएचसी कायमगंज भेज दिया। हालत गंभीर होने पर स्वजन युवक को सैफई ले गए। बारह दिन बाद इलाज के दौरान आगरा में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अरविंद, रीना निवासी चमन नगरिया, लाल सिंह, ज्ञान सिंह, नरपाल, मोतीलाल निवासीगण थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज, मेवाराम निवासी अटैना थाना उसहैत जनपद बदायूं, मुनीश, धारा सिंह, अनार सिंह निवासीगण चमन नगरिया के खिलाफ मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम किया गया। पुलिस ने आरोपित अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों को तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *