बिना सपोर्ट के 12 मीटर ऊंचाई पर प्लेट लगाने से हुआ हादसा
लोगों का कहना है कि ठेकेदार किशोरों से करवा रहा मजदूरी
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। निर्माणाधीन टंकी से गिरकर मजदूर युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गॉव कटरा रहमत खाँ में बीते कई दिनों से जल मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। जिसमें जनपद हरदोई थाना बिलग्राम क्षेत्र के गाँव जरेला निवासी शोभित राजपूत उम्र 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार राजपूत अपने भाई सहित अन्यके साथ मजदूरी कर रहा था। पानी की टंकी पर लगभग 12 मीटर ऊँचाई पर प्लेट लगा रहे थे। पीछे रोक के लिए कोई भी इन्तजाम नहीं था, तभी अचानक शोभित ऊँचाई से नीचे जमीन पर आ गिरा। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने देखा और एम्बुलेन्स को फोन किया। एक घन्टे तक एम्बुलेन्स नहीं पहुँची। जिसके बाद अचेत अवस्था में शोभित को ताँगे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ डाक्टर ने शोभित को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई कौशल ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर बिना किसी सुविधा के काम करवाया जा रहा है। काम करने वाले नितिन उम्र 16 वर्ष से भी ठेकेदार कार्य करा रहा है। घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, एसएसआई राजेश कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी, कांस्टेबिल विनीत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर जाँच पड़ताल की। मृतक के शव का पन्चनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई पवन, कौशल, शोभित, अतुल, रामवीर, अव्यानन्द सहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि इतनी ऊंचाई पर बिना सपोट के ठेकेदार कार्य करा रहा है।