पुरुस्कार वितरण के साथ टेबिल टेनिस टूर्नामेंट क्लस्टर-4 का हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुकुल वल्र्ड स्कूल में चल रहे सी0बी0एस0ई0 द्वारा आयोजित स्पोट्र्स क्लस्टर-4 टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई0ए0एस0 अधिकारी महेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य डॉ0 लकी चावला ने पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बैच लगाकर सभी अतिथिगणों को सम्मानित किया। पी0सी0एस अधिकारी नितेश राज, चेयरमैन सत्य मोहन पांडे, निदेशक विनोद कुमार अग्रवाल, प्रबंधक प्रमोद कुमार अग्रवाल, एसी0बी0एस0ई के पर्यवेक्षक प्रसून त्रिपाठी, टी0टी0 फेडरेशन के संजय टंडन, फर्रुखाबाद खेल संघ के सचिव मोहन लाल अग्रवाल, निदेशक संदीप मोहन पांडे, निदेशक नितिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य अक्षय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। विभिन्न जिलों से आए हुए व्यायाम शिक्षक, रेफरी तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रही।
टेबिल टेनिस युगल अंडर 19 बालिका वर्ग में पदम पथ सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर, अंडर 17 बालिका वर्ग नवयुग लखनऊ, अंडर 14 पदम पथ सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर, अंडर 17 बालक वर्ग पदम पथ सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर, अंडर 14 बालक वर्ग पदम पथ सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर, अंडर 17 बालिका वर्ग लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ, अंडर 14 बालिका वर्ग दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ, अंडर 17 बालक वर्ग लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ, अंडर 14 बालक वर्ग में दि चिंतेल कानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में चित्रांश दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर, अंडर 17 बालक वर्ग दक्ष खंडेलवाल पदम पथ सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर, अंडर 14 बालक वर्ग आशुतोष गुप्ता , पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर, अंडर-19 बालिका वर्ग श्रेष्ठता मिश्रा पदम पथ सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर, अंडर 17 बालिका वर्ग यशस्वी सिंह नवयुग रेडियंस लखनऊ, अंडर 14 बालिका वर्ग प्रेक्षा तिवारी दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर ने प्रथम स्थान तथा अंडर 19 बालक वर्ग कार्तिकेय अग्निहोत्री दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डेको, अंडर 17 बालक वर्ग आयुष बग्गा दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम लखनऊ, अंडर 14 बालक वर्ग वीर रावत दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर, अंडर 19 बालिका वर्ग अबाना लॉयल दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर, अंडर 17 बालिका वर्ग सिद्धि लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ, अंडर 14 बालिका वर्ग वर्तिका सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं को ट्राफी व मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। उपप्रधानाचार्या डॉ0 अंजू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *