- युवा समाजसेवी व नेता सुनील सिंह ने किया प्रीमियर लीग का उद्घाटन
- कुसूमेंन्द्र राना की घातक गेंदबाजी से वैदवान क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला
बहराइच समृद्धि न्यूज़ वेदवान प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण में शनिवार को उद्घाटन मुकाबला वेदवान क्लब एवं केडीसी क्लब के बीच किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में खेला गया। प्रीमियर लीग का उद्घाटन समाजसेवी व युवा नेता सुनील सिंह ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत एक हिस्सा है हमको जीत हार ना सोचकर खेल भावना से खेल खेलना चाहिए और अपने जिले का और राज्य का नाम रोशन करना चाहिए जीते कहा कि आप और अच्छा खेले अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
वेदवान क्लब के कप्तान हरेंद्र वेदवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वेदवान क्लब की टीम निर्धारित 16 ओवर में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन बना पाई। जिसमें मनीष तिवारी ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। केडीसी क्लब की तरफ से सुनील मिश्रा ने 3 एवं जगदीप ने 2 विकेट लिए।
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केडीसी क्लब की पूरी टीम 67 रनों पर आल आउट हो गई। पीयूष मलानी ने सर्वाधिक 16 रनों का योगदान दिया। वेदवान क्लब की तरफ से कुशमेंन्द्र राणा ने 5 एवं हरेंद्र वेदवान ने 4 विकेट लिए। कुशमेंद्र राना एवं हरेंद्र वेदवान को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका शोभित यादव एवं अकील अहमद ने निभाई। स्कोरर के रूप में प्रदीप गुप्ता एवं मैच का आंखों देखा हाल गोविंद चौहान के द्वारा सुनाया गया। इस अवसर पर महेश सिंह मन्नू, राजन सिंह, संजय श्रीवास्तव, मोहित तिवारी, शुऐब अब्बासी, गौतम तरफदार,देवा रॉय , सहित खिलडी व दर्शक मौजूद रहे।