फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य स्तरीय जूनियर बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में हुआ। प्रतियोगिता में जनपद की अनन्या माथुर ने 54.57 किलो भार वर्ग में लखनऊ की शावी अली को 5.0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के बाद अब अनन्या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभा करेंगी। अनन्या की उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह व कोच अथक पटेल एवं जिला बॉक्सिंग संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, सचिव संजीव कटियार के अलावा खिलाडिय़ों ने बधाई दी।