फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सब जूनियर कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता लखनऊ के चौक स्टेडियम में ७ व ८ दिसम्बर को सम्पन्न हुई। जिसमें गायत्री इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अर्पिता भारद्वाज ने प्रतिभाग करते हुए दूसरा स्थान पाकर अपने जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डायरेक्टर देवांश अग्रवाल व प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई दी। स्कूल चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि मुझे विश्वास था छात्रा अर्पिता मेडल लेेकर जरुर आयेगी, क्योंकि वह नेशनल स्तर पर चैम्पियनशिप में मेडल जीत चुकी है। उन्होंने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए आगे और मेहनत कर नेशनल स्तर पर मेडल लाकर अपने जिले व स्कूल का नाम रोशन करें। कोच पारस भारद्वाज ने बताया की अर्पिता के साथ ही पुष्कर कराटे एकेडमी की पाखी सक्सेना ने भी इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी ने कराटे खिलाड़ी पाखी सक्सेना को बधाई दी और मेहनत कर नेशनल स्तर पर खेलने के लिए हौसला आफजाई की। कोच पारस भारद्वाज ने बताया कि यह दोनों बच्चे 27 व 28 दिसम्बर को दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगें और मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन करेगें।