जनपद स्तरीय मण्डलीय प्रतियोगिता में 6 जनपदों के बच्चों ने लिया भाग

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कन्नौज का रहा दबदबा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
31वीं मण्डलीय ताइक्वांडो जूडो और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ के क्रीड़ा प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कानपुर मण्डल के ६ जनपदों के विजेता खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी प्रतिभाग करते हुए राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता के रुप में अपना प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्थान बनायेगें। कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर राजेश कुमार वर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी का बुके देकर व कैप लगाकर स्वागत किया गया। संविलियन विद्यालय रंगसाजन की गाइड छात्राओं द्वारा बैण्ड के साथ स्वागत द्वार पर किया गया। संचालन जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा व वैभव सोमवंशी ने किया। जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार व जिला व्यायाम शिक्षिका दुर्गा वर्मा ने व्यवस्था देखी। जनपद से आये हुए व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ब्लाक व्यायाम शिक्षक आलोक कुमार, संजीव, मनीष, अरुण कुमार, अतुल कटियार, कुलदीप यादव, अंकित कुमार, केपी सिंह, विमलेश कुमार, अभिषेक कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश चन्द्र पाल, सतीश कुमार वर्मा, यासमीन रहमान मौजूद रही। ताइक्वांडो बालक वर्ग २३ किलो भार वर्ग में चंदन कन्नौज विजयी रहे। शोभित फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। २३ से २५ किलो भार वर्ग में अंश कन्नौज प्रथम, उत्तम फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। २५ से २७ किलो भार वर्ग प्रतियोगिता में गोलू कन्नौज प्रथम रहे। २७ से २९ किलो भार वर्ग में शिवांशू राजपूत कन्नौज प्रथम, रीशू फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। २९ से ३२ किलो भार वर्ग में आकाश कन्नौज प्रथम, अर्पित फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। ३२ से ३५ किलो भार वर्ग में अंकित कन्नौज प्रथम, अमित फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। ३५ से ३८ किलो भार वर्ग में शिवा कन्नौज प्रथम, दीपक फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। ३८ से ४१ किलो भार वर्ग में शोभित प्रथम, सुधांशू फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। ४१ किलो भार वर्ग में प्रांशू कन्नौज प्रथम, सुचित फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में १८ से २० किलो भार वर्ग में शानू कन्नौज प्रथम, फिजा फर्रुखाबाद द्वितीय रही। २० से २२ किलो भार वर्ग में राखी कन्नौज प्रथम, दीप्ती फर्रुखाबाद द्वितीय रही। २२ से २४ किलो भार वर्ग में शिवानी कन्नौज प्रथम, सेजल फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। २६ से २९ किलो भार वर्ग में कीमती कन्नौज प्रथम, काजल फर्रुखाबाद द्वितीय रही। २९ से ३२ किलो भार वर्ग में पूनम कन्नौज प्रथम, अंशिका फर्रुखाबाद द्वितीय रही। ३२ से ३५ किलो भार वर्ग में शिखा कन्नौज प्रथम, मोनिका फर्रुखाबाद द्वितीय रही। ३५ से ३८ किलो भार वर्ग में नीशू राजपूत फर्रुखाबाद प्रथम, प्रीती कन्नौज द्वितीय रही। ३८ किलो भार वर्ग में सलीना फर्रुखाबाद प्रथम, अनूप कन्नौज द्वितीय रही। कुश्ती बालक वर्ग में उत्तम फर्रुखाबाद प्रथम, बृजेन्द्र इटावा द्वितीय रहे। कुश्ती बालिका वर्ग में खुशी इटावा प्रथम, शिवानी कन्नौज द्वितीय रही। जूडो प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, उमांशी फर्रुखाबाद द्वितीय रही। जूडो बालक वर्ग में योगेश कन्नौज प्रथम, शोभित फर्रुखाबाद द्वितीय रहे। इस मौके पर निर्णायकों ने भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *