फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंटर हाउस स्कूल करते चैंपियोशिप का आयोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल नियर गुडग़ांव देवी मंदिर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में तीन सौ छात्र-छटाओं ने भागा लिया। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बच्चों को विजेता बनने पर बधाई दी और कहा कि ऐसे ही मेहनत करें और आगे बढ़े और अपने जनपद तथा देश का नाम रोशन करें। खेलों से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का निखार होता है। प्रशिक्षक पारस भारद्वाज ने कहा कि यह ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान रखा जाता है। जिससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है और खेल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते है। विद्यालय में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित हो चुके है। जिला स्टार भी हो चुके है। प्रतियोगिता में बच्चों ने २० गोल्ड, ३० सिल्वर, ४० ब्राउंज मैडल जीते। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेते रहे और जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अभ्या मिश्रा, उमंग, पाखी सक्सेना, कृष्ण, अर्पिता भारद्वाज जज और पुष्कर भारद्वाज रेफरी रहे।