ऑल सोल्स मेमोरियल चर्च टीम बनी विजेता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑल सोल्स चर्च ग्राउंड पर क्रिसमस पर्व को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन पादरी स्टीफन मसीह की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुआ। मैच ऑल सोल्स मेमोरियल चर्च एवं बढ़पुर चर्च के बीच खेला गया। मैच में रंजीत मैसी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता खिलाडि़य़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ऑल सोल्स चर्च की टीम मैच जीतकर विजेता बनी। चर्च के सभी सदस्यों ने उत्साहवर्धन किया। पादरी स्टीफन मसीह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरीके के खेलों से उत्साहवर्धन होता है और खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है। सभी खिलाड़ी हमेशा खेल भावना से खेले। जिससे खेलों में समाज के लोग बढ़-चढक़र भाग लें। इस अवसर पर रोजिशन विश्वासी, सुनील मसीह, रोबिन्दर कुमारी, राखिल मसीह, अमोल मसीह, आरके सिंह, हर्ष, जॉर्ज, इशांत, अमित राज, विशाल धनी, देव आर्यन, रजत, आकाश, राजन, प्रशांत आदि लोग मौजूद रहे।