जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह द्वारा प्रधानाचार्य लेफ्ट0 गिरिजाशंकर को संयोजक नियुक्त किया गया था। जिसके अनुपालन में एमआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा 67वीं जनपद स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह नेे एनसीसी कैडेट्स तथा खिलाडिय़ों की सलामी लेकर किया। मुख्य अतिथि के आगमन पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, संयोजक ले0 गिरजा शंकर, सह संयोजक कै0 बलविंदर सिंह तथा सह संयोजक डॉ0 नीतू मसीह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता तीन चलेगी। 5 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतियोगिता का समापन होना है। डीएम ने सभी खिलाडिय़ों को मेहनत से प्रतिभाग करने तथा अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डीएम के समक्ष 800 मीटर सीनियर वर्ग बालक की दौड़ करायी गयी। जिसमें प्रथम सुशील, द्वितीय राहुल, तृतीय श्याम राजपूत रहे। सीनियर बालिका वर्ग में ८०० मीटर दौड़ में मोनी प्रथम, द्वितीय शीतल रही। 200 मीटर सीनियर बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम रमादेवी, द्वितीय सोनी रही। गोला फेंक सीनियर बालिका वर्म में प्रथम रागिनी, द्वितीय बिसन देवी रही। 1500मीटर प्रतिष्पर्धा में सीनियर बालिका व सीनियर बालक वर्ग प्रथम जूली, द्वितीय दीपांशी, प्रतिस्पर्धा-प्रथम.सुशील, द्वितीय श्याम राजपूत रहे। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में प्रथम ब्रजेश कुमार, द्वितीय मिथुन रह। सब जूनियर प्रतिस्पर्धा में प्रथम नैन्सी, द्वितीय रागिनी रही। डिस्कस थ्रो सब जू0 बालिका वर्ग में प्रथम सृष्टि, द्वितीय नव्या रही। संचालन प्रवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी व डा0 यशवंत सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से जिला क्रीड़ा सचिव अतुलदास, देवेंद्र कुमार, केशव गंगवार, सतेंद्र सिंह, रजनीश शिवा, सुब्रत शाक्य, आरती यादव, ऋतु मिश्रा, नेहा भारद्वाज, अतुल, सुनील पाल, राहुल यादव, राकेश आदि ने निभाई। लेखाविभाग में प्रमुख प्रभारी मयंक रस्तोगी, प्रदीप जयसवाल, अमिताभ सिंह, विश्व प्रकाश, प्रबल प्रताप सिंह, संजीव चौहान, शैलेन्द्र कुमार रहे। मा0शि0सं0 के जिलाध्यक्ष लाला राम दुबे, जिला मंत्री नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी तथा प्रधानाचार्यों में मुख्य रूप से संतोष कुमार त्रिपाठी, अनिल सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, कंवेंद्र सिंह, योगेश तिवारी, सुमन त्रिपाठी, शिव ओम द्विवेदी, राकेश गुप्ता के अलावा शैलेन्द्र यादव, इंद्रा राठौर व मीडिया प्रभारी संतोष दुबे, निशीत सक्सेना, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सतेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *