कुश्ती/बाडी बिल्डिंग/आर्म रेसलिंग में फतेहगढ़, बॉक्सिंग में इटावा ने मारी बाजी

28वीं अंतर्जपदीय पुलिस जोन की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में 28वी अंतर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर की पुलिस कुश्ती क्लस्टर (पुरुष/महिला) कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन जोन के जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया,, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झांसी, ललितपुर एवं जालौन की टीमों द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में कुल 115 (पुरुष/महिला) खिलाडिय़ों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें बॉक्सिंग प्रतियोगिता जनपद इटावा के पुरुष खिलाडिय़ों द्वारा अपने वर्ग में कुल 27 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजयन्ती प्राप्त की एवं जनपद इटावा के महिला खिलाडिय़ों द्वारा अपने वर्ग में कुल 21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की। कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरुष खिलाडिय़ों द्वारा अपने वर्ग में कुल 35 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की एवं जनपद कानपुर देहात के महिला खिलाडिय़ों द्वारा अपने वर्ग में कुल 24 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की। बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरुष खिलाडिय़ों द्वारा अपन वर्ग में कुल 26 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में जनपद फतेहगढ़ के पुरुष खिलाडिय़ों द्वारा अपने वर्ग में कुल 67 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की एवं जनपद कानपुर नगर के महिला खिलाडिय़ों द्वारा अपने वर्ग में कुल 34अंक पाकर प्रथम स्थान की चल वैजन्ती प्राप्त की। जोन टीम हेतु चयन समिति द्वारा प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन किया गया। उ0प्र0पु0 कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16.07.2024 से दिनांक 20.07.2024 तक ०६वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में प्रस्तावित है। निर्णायक मंडल में कर्मवीर सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी फतेहगढ़, प्रताप सिंह गंगवार, संजीव कटियार, अरुण यादव, कुलदीप यादव, सचिन सिंह, कुलदीप शर्मा, धीरज सिंह, अथक पटेल, सुभाष यादव, अरविन्द शर्मा, दुर्गा देवी व पीटीआई सुनील, पीटीआई जगदीश बघेल ने प्रतियोगितायें सम्पन्न करायीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *