फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंटर हाउस स्कूल कराटे चैंपियोशिप का आयोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल निकट गुडग़ांव देवी मंदिर में हुआ। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बच्चो को बधाई दी और कहा कि आप लोग ऐसे ही और मेहनत से प्रैक्टिस करें और आगे बढ़े। प्रशिक्षक पारस भारद्वाज ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान दें। ऐसे विद्यालय के सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। खेल मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से बच्चों को आत्म निर्भर बनाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बच्चे जिला एवं मण्डल व नेशनल तक पहुंचे है।