Headlines

कानपुर नगर की टीम ने जीता चल वैजन्ती का पुरस्कार

 फतेहगढ़ की टीम रही उपविजेता
अन्तरजनपदीय पुलिस जोन की प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तरजनपदीय कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग एंव जिम्नास्टिक क्लस्टर प्रतियोगिता का पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रविवार को कानपुर नगर व फतेहगढ़ का फाइनल खेल हुआ। कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में कानपुर नगर विजेता तथा फतेहगढ़ की टीम उपविजेता रही। कानपुर की टीम में अभिषेक कौशिक, मोहन कुमार, अर्जुन, नितेश कौशिक, राहुल कन्तल, अरुणेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, भीमसेन, सचिन, रिंकू सिंह, ललित, सचिन द्वितीय तथा फतेहगढ़ टीम की तरफ से रोहित शुक्ला, तेजवीर, अंकित, तरुण, नितिन, किंग हिटलर, विजेन्द्र सिंह, गौरव, मुनवेन्द्र सिंह, मनीपाल, सुनील कुमार, जगदीश बघेल ने भाग लिया।महिला कबड्डी में कानपुर नगर विजेता तथा फतेहगढ़ की टीम उप विजेता रही। कानपुर नगर की महिला टीम में राजलक्ष्मी, खुशबू, गुंजन, ज्योति, ममता, रिंका, बबली, प्रियंका द्विवेदी, सुमन, सुरभि, वंदना ने भाग लिया। वहीं फतेहगढ़ टीम की तरफ से पूजा, वीनू सोन, देवकी कुमारी, प्रिया तोमर, भारती, राखी, कामिनी शर्मा, पूनम रश्मि ने भाग लिया। खो-खो पुरुष वर्ग में कानपुर नगर की टीम विजेता तथा फतेहगढ़ की टीम उप विजेता रही। कानपुर नगर की टीम में मोहन कुमार, विजय यादव, राहुल यादव, रावेन्द्र कुमार, राहुल वाल्मीकि, विशाल सोमवंशी, अफजल खान, मंजीत सिंह, सचिन कुमार, अरुणेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, बेदोसि मिश्रा ने भाग लिया। वहीं फतेहगढ़ की टीम की तरफ से अंकित, अंकित आर्या, मनीपाल, गौरव यादव, विजेन्द्र, तरुण, मुकेश पचौरी, राजकुमार, कृष्णपाल, तेजवीर, दिलीप कुमार, जगदीश बघेल ने भाग लिया। विजेता टीम को अमृतपुर सीओ ने पुरस्कृत किया गया। इस दौरान दीपिका त्रिपाठी व टीम के कोच मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *